एटा ~ शराब माफियाओं के कारनामों पर बड़ी कार्यवाही, थाना जलेसर पुलिस ने कराया 49,85,764 रुपए की अवैध शराब का विनिष्टीकरण।

संवादादाता मोहम्मद आसिफ

एटा(संज्ञान न्यूज़) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 25.02.2023 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुए माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर एवं तहसीलदार जलेसर श्री अजीत कुमार व प्रभारी निरीक्षक जलेसर श्री जगदीशचंद्र की उपस्थिति में मु0अ0सं0 535/2018 धारा 419, 420 भादंवि व 63/72 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित भिन्न-भिन्न मार्का की 611 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रान्त की कीमत लगभग 49 लाख 85 हजार 760 रुपए का विनिष्टीकरण कराते हुए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर अवैध शराब नष्ट कराई गई।

Leave a Reply

%d bloggers like this: