थाना भीरा पुलिस द्वारा, 04 नफर वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता मनोज गौंड/विवेक कुमार वर्मा।

लखीमपुर खीरी संज्ञान न्यूज़ दिनांक 01.03.2023 को थाना भीरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1.लाखन पुत्र पुत्तु नि0ग्राम कटैय्या थाना भीरा जनपद खीरी सम्बन्धित बाद सं0 – 782/18 धारा 27,29,31,51 WLP व 2.26 F ACT 2.रतीराम पुत्र पुत्तू नि0ग्राम कटैय्या थाना भीरा जनपद खीरी सम्बन्धित बाद सं0 – 5045/08 धारा 2(16),09,27,29,31,39,51(1) WRP ACT 3.हरिया उर्फ हरीराम पुत्र केदारी नि0ग्राम कटैय्या थाना भीरा जनपद खीरी सम्बन्धित वाद सं0 – 5045/08 धारा 2(16),09,27,29,31,39,51(1) 4.रामेश्वर पुत्र शोभा नि0ग्राम कटैय्या थाना भीरा जनपद खीरी सम्बन्धित वाद सं0 – 7361/09 धारा 2(16),09,27,29,39 WRP ACT व वाद सं0 8237/09 धारा 40,(2)51(1),51(1A) WLP ACT व 25 A ACT व वाद सं0 5821/08 धारा 2(16),9,27,29,30,31,39,57 WLP ACT को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

गिरफ्तार वारंटियों का विवरण:-
1.लाखन पुत्र पुत्तु
2.रतीराम पुत्र पुत्तू
3.हरिया उर्फ हरीराम पुत्र केदारी
4.रामेश्वर पुत्र शोभा नि0गण ग्राम कटैय्या थाना भीरा जनपद खीरी

पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 आलोक कुमार राय, थाना भीरा
2.आ0 संजीव कुमार, थाना भीरा
3.आ0 धीरेन्द्र सिंह, थाना भीरा

Leave a Reply

%d bloggers like this: