सनातन धर्म पर आवाज उठाना पड़ा भारी।


संवाददाता:- रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुर्किहार पंचायत के नौडीहा कला अंतर्गत आचार्य विवेकानंद पांडेय ने मुखिया के ऊपर गंभीर आरोप लागते हुए बताया कि मेरे घर में गांव के ही दबंग के द्वारा हमारे ऊपर साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया और मुखिया के समर्थकों के द्वारा कानून का उल्लंघन करते हुए थाना परिसर में मुखिया के प्रति जिंदाबाद का नारा लगाया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं इस घटना में वजीरगंज थाना भी शामिल है। पीड़ित विवेकानंद पांडेय ने बताया कि वजीरगंज के कुर्किहार पंचायत में मां कामख्या मंदिर नौडीहा कला में सामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर के प्रांगण में शराब का सेवन किया जा रहा था और शराब को बेचा जा रहा था। सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा था इसी का विरोध करने पर कुर्किहार के मुखिया दीपू उर्फ दीपक कुमार ने शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ कर उल्टा हमारे ऊपर एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया और अपने समर्थकों को लेकर वजीरगंज थाने पहुंचा जहाँ थाने परिसर में जिंदाबाद का नारा लगाया गया। इस तरह के मामला होने के बाद भी इस पर थाने के अधिकारियों के द्वारा कोई करवाई न करना कहीं ना कहीं मुखिया के प्रति सांठगांठ का परिचय देते हुए नजर आ रहा है। पीड़ित ने बताया कि घटना के महज कुछ दिन बाद हमारे घर में भीषण डकैती किया गया। जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और नगदी सहित चोरी के घटना का अंजाम दिया गया साथी अपराधी तत्वों के द्वारा धमकी दिया गया कि अगर तुम किसी प्रकार का केस मुकदमा दर्ज करते हो तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने वजीरगंज थाना को दिया लेकिन अभी तक चोरी के घटना को अंजाम देने वाले को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया। वही पीड़ित ने अपनी दुख भरी कहानी पत्रकार को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे ऊपर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है।

