आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन।

घनश्याम, सुरेश कुमार

लखीमपुर ( संज्ञान न्यूज़) पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों होली व शब-ए-बरात के दृष्टिगत आज दिनांक 02.03.2023 को जनपद के थाना शारदानगर, थाना पसगवां, थाना मितौली, थाना चन्दनचौकी सहित जनपद के विभिन्न थानों द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति ,ग्राम प्रधान ,भूतपूर्व ग्रामप्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य व सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे। इस दौरान सभी से आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा, समरसता, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई। किसी प्रकार का विवाद न होने दे। त्योहारों पर अशान्ति व उपद्रव करने वाले अराजक तत्वो की पहचान कर के तुरंत सूचना दें। कोई नई परंपरा न डालें नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह एवं झूठी व भ्रामक खबरों को प्रचारित/प्रसारित नहीं करने तथा किसी भी प्रकार की घटना के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: