उनवल में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


उनवल। खजनी थाना क्षेत्र में होली व चहल्लुम त्यौहार को शकुशल सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में चौकी परिसर में सम्पन्न हुई।
इस दौरान क्षेत्र के अनेक गांवों व नगर पंचायत से आए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पांडे ने कहा कि 7 मार्च को होलिका दहन व 8 मार्च को होली का त्यौहार है। तथा 7 मार्च को ही चहलुम का भी त्यौहार है। इन त्यौहारों को आप लोग शकुशल सम्पन्न करायें। अगर किसी जगह विवाद होने की संभावना हो तो आप लोग हमे तत्काल सूचित करें।

हम उसकी व्यवस्था करायेंगे। उन्होंने कहा कि होलिका दहन उसी स्थान पर होगा जहां नाली, बिजली व खेतों में खड़ी फसल न हो। ऐसे जगह पर होलिका दहन किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने हर घर पर सी सी टी वी कैमरा लगवाने व हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने का भी लोगों से अपील किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाकर चलने से दुर्घटनाएं कम होती है, और सी सी टी वी कैमरा लगाने से अपराध पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हो जायेगा। इस दौरान क्षेत्र से आए तमाम ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व सभासद ,गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: