एक्सीलेंट क्लासेज ऑफ एजुकेशन के 90 % विद्यार्थी हुए सफल।


संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान दृष्टि) गया मानपुर CTET की 16वे संस्करण का परिणाम जारी l एक्सीलेंट क्लासेज ऑफ एजुकेशन ,( नारायण नगर नियर भिखारी होटल ,मानपुर गया) के 90 % विद्यार्थी सफल हुए । कोचिंग के डायरेक्टर ,विजय कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान एक्सीलेंट क्लासेज ऑफ एजुकेशन से इस बार 110 विद्यार्थी जुड़े जिसमे से 99 लोग सफल हुए । अनिल कुमार (128) , सोनम कुमारी (120), अमित (124), रोहित (124), कृति कुमारी(108), बबली(108), आभा(112), पम्मी (110), निखिल (113), जितेंद्र (112) , अनुपम कौशिक(119) इतियादी कई लोग 110 से ऊपर मार्क्स लेकर सफल रहे जबकि कोचिंग की छात्रा प्रियंका कुमारी सीडीपी में 30 में 30 और एम मिश्र , नीरज कुमार 30 में 30 लेकर संस्थान का नाम रौशन किया है । जबकि नीलम कुमारी , सपना, स्मृति और कई छात्र छात्राएं दोनो पेपर में पास हुए । यह कोचिंग लगातार 4 वर्षो से 90% रिजल्ट दे रही है।
सीटीईटी के सभी टॉपिक की बेहतर पढ़ाई होती खास तौर पर संकृत भाषा की पेडागोजी संस्कृत भाषा में पढ़ाई जाती है। गरीब छात्रों के लिए फीस में उचित छूट दी जाती है ।अगले बैच के लिए नामांकन जारी है विशेस जानकारी के लिए संपर्क करे( 8709694560)