कैंट पुलिस ने 5 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की।

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के सिंधडीया में मॉडल शॉप पर एक लड़के का आपहरण कर दहशत फैलाने वाले गैंग लीडर सचिन यादव सहित चार अभियुक्त के खिलाप जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के संतृप्ति पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कैंट पुलिस को गैंग लीडर सहित पांच के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके अनुपालन में कैंट थाना प्रभारी शशी भूषण राय ने पांच के ऊपर गैंगस्टर की गैंग लीडर सचिन यादव पुत्र पूरन प्रसाद यादव उर्फ गुन्जा यादव निवासी गिरधरगंज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष जो एक शातिर किस्म के अपराधी है। इनका एक संगठित गिरोह है। गैंग लीडर स्वयं व अपने गिरोह के सदस्यों शक्तिधर सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह निवासी पररूआ खण्डेसर थाना घुमली जनपद महाराजगंज उम्र 39 वर्ष विकेश शुक्ला पुत्र गिरजेश शुक्ला निवासी गौरी बाजार मोहल्ला पालन कुण्डा थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया हाल पता उचवा टोला झरना टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र 23 वर्ष 3 अशुमान गौड उर्फ विनायक पुत्र अनिल गौड़ निवासी म.न. 57 आवास विकास कालोनी थाना कैंट जनपद गोरखपुर उम्र 23 वर्ष शिवम सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी म0नं0 214, आवास विकास कालोनी थाना कैट जनपद गोरखपुर उम्र 28 वर्ष के साथ आर्थिक व भौतिक बुनियादी या अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर अपहरण व मारपीट जैसे अपराध कारित करते रहते हैं। सामान्यतः इनके विरुद्ध कोई भी व्यक्ति अभियोग दर्ज कराने व गवाही देने से डरता है। गिरोह के सरगना एवं सदस्यों का सामान्य जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिनके अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए आज कैण्ट थाने पर गैंगेस्टर की प्रभावी कार्यवाही किया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: