क्रिकेट संघ ने स्पेशल जनरल मीटिंग का किया गया गठन।

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान दृष्टि) गया जिला क्रिकेट संघ ने स्पेशल जनरल मीटिंग का गठन किया गया जिसमें माननीय सचिव महोदय सुनील कुमार सिंह के द्वारा अनाधिकृत कार्य और उनके भाई और भतीजा के द्वारा अनाधिकृत कार्य देखते उन्हें संघ के द्वारा सोक्ज नोटिस 28-02-2023 भेजा गया उनके खिलाफ जो 10 सवाल पूछे गए उन्हें 3 दिनों मैं अपने जवाब देने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने संघ को जवाब देना भी अनिवार्य नहीं समझा इसलिए माननीय अध्यक्ष महोदय ने सर्वसम्मति से सचिव सुनील कुमार सिंह को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया और संयुक्त सचिव अशोक कुमार को सचिव के भी कार्य को सौपा गया उसके उपरांत लीग मैच होली के त्योहार के बाद 15 मार्च 2023 से अंडर 16,or अंडर 19 का मैच प्रारंभ करवाया जाएगा , गया जिला क्रिकेट संघ अपना स्टेडियम हो इसके ऊपर भी चर्चा हुआ इसके लिये जिला अधिकारी जी के पास मांग की भी बात हुई और सभी मैच को गया जिला के हर ग्राउंड पर मैच कराने की बात हुई जो गया जिला क्रिकेट संघ के संज्ञान मै आया है टूर्नामेंट कमिटी, सिलेक्शन कमिटी, और एम्पायर कमेटी के भी बात हुई है इस साल 18 क्लब ने रजिस्ट्रेशन किया है उसकी भी बात हुई है इसके उपरांत माननीय अध्यक्ष महोदय मास्टर पुलशकर जी ने सभी को होली की बधाई दी और सभी के लिए मंगल कामना किए फिर सभा को समाप्त कर दिया गया |

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: