गुरुआ पुलिस प्रशासन के सह पर बालू की हो रही है अवैध उठाव, _ ग्रामीण

रंजीत कुमार

गुरुआ गया (संज्ञान न्यूज़)। क्षेत्र मोरहर नदी के राजन पंचायत के,इटाहरी नदी बालू घाट से बालू का अवैध उठाव का खेल थामने का नाम नहीं ले रहा है गुरुआ पुलिस के नाक के नीचे यह कारोबारों उनके संलिप्तता में लंबे समय से चल रहा है फिर भी यहा के घूसखोर पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के सह पर बालू की हो रही है अवैध उठाव ,ग्रामीणों में गहरा आक्रोश यह सभी को देखकर राजन के ईटाहरी नदी में बने अवैध बालू घाट,बालू माफियाओं चतुराई के साथ रात के अंधेरे में अपने अधिक मोटा रकम के लिए बालू का अवैध खनन कर रहे हैं

इस घटना को लेकर राजन एवं इटाहरी गॉव के ग्रामीणों ने लाठी डंडा एवं निहत्थे होकर, हो रहीं अवैध रूप से बालू उठाव एवं घुसखोर प्रशासन के विरुद्ध हो हंगामा किया, साथ ही गुरुआ पुलिस और सरकार की मुर्दाबाद की नारे लगाते हुए रोक लगा दी गुरुआ पुलिस पर सीधा निशाना साधा सभी महिलाओं एवं पुरुषों ने गुरुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को बालू माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि इटाहरी नदी घाट से कोई भी बालू का लीज नहीं है फिर भी पुलिस की एव खनन पदाधिकारी देखरेख में उन्हीं की संलिप्तता के आधार पर बालू माफिया के दुबारा नियमों को ताक पर रखकर 20_25 फुट गहराई कर वहाँ से बालू उठाव किया जा रहा है जिसे गॉव के चापाकल एवं बोरिंग सुख रहे हैं

जिसे आक्रोशित ग्रामीणों पुलिस प्रशासन पर घोर आरोप लगाया है । और एक महिला ने बताया कि पुलिस आधी रात को आकर दिन भर हो रहीं अवैध बालू की काली कमाई की रुपये रात में उगाही कर बैग भर कर ले जाते हैं इस घटना को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने अवैध रूप से हो रही बालु उठाव की शिकायत DM गुरुआ विधायक एवं अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी इन सभी को सूचित किया था की इसे लिखित एवं मीडिया के खबर के सन्दर्भ में उनके दुबारा सूचना दी गई थी इसकी जांच खनन विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी जिसकी सूचना ग्रामीणों को दे दी जाएगी हालाकि ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय खनन अधिकारी इस घाट पर जांच के लिए आयी हमलोगों का कोई सूचना नहीं दी गई तथा बालू माफिया के द्वारा घूसखोर अधिकारी को अवैध रूप हो रहीं बालू उठाव की काली कमाई का बैग में थमा कर उस घाट से चुपके से प्रस्थान करवा दिया है परंतु खनन विभाग के अधिकारी एवं गुरुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह अवैध रूप से हो रही बालू खान की सभी सचाई देखते हुए
ईन बालू माफियाओं पर करवाई करने से कतरा रहे हैं इस घटना से ग्रामीणों ने अविलंब गया जिला अधिकारी एवं गया के वरीय पुलिस अधिकारी से उचित कारवाई करते हुए इस मे संलिप्त पुलिस पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है!

About Author

Leave a ReplyCancel reply