चित्रांश फाउंडेशन ग्रेटर नोएडा वेस्ट(पंजीकृत) द्वारा प्रथम होली मिलन समारोह की तैयारिया जोरो पर

नोएडा एक्सटेंशन में इस समय प्रथम चित्रांश परिवार की होली मिलन की चर्चा बहुत जोरो शोरो पर है जिसके लिए हर सोसायटी में रहने वाले चित्रांश प्रतिदिन मीटिंग कर रहे है, परिवारों से संपर्क कर रहे है कुछ मीटिंग ऑनलाइन तो कुछ मीटिंग आपस मे मिल कर हो रही है।
चित्रांश होली मिलन नोएडा एक्सटेंशन स्थित श्री राम यूनिवर्सल स्कूल मे दिनांक 5 मार्च को होना तय हुआ है जिसमे मुख्य अतिथि राज्य मंत्री – पर्यावरण और वन मंत्रालय डॉक्टर अरुण सक्सेना और विशिष्ठ अतिथि श्री चक्रपाणि महाराज जी शिरकत करने वाले है।


आपसी सौहार्द का त्यौहार है और नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले अधिकतर लोग अपने परिवारों से दूर रह कर त्यौहार बनाते है जिस कमी को कुछ कम करने के लिए सामूहिक होली मिलन का कार्यक्रम रखने का विचार आया और लोग मिलते गए और कारवां बनता चला गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे डांस, सिंगिंग, मेमेक्री एवम अन्य कई प्रकार की प्रतिभाएं प्रदर्शन करने के लिए लालायित है। नोएडा एक्सटेंशन की अलग अलग सोसायटी से अजय कुमार लाल, संजीव, धनंजय, प्रभाष, कमलाकांत, अजय, रत्नेश, जितेंद्र,प्रीति, विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोएडा एक्सटेंशन की सभी सोसायटी से संपर्क साध रहे है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: