बृजमनगंज में निशान शोभायात्रा के साथ निकला खाटूश्याम की झांकी

रिपोर्टर राकेश अग्रहरी


महराजगंज/बृजमनगंज (संज्ञान न्यूज़)। नगर पंचायत बृजमनगंज में विगत वर्षों की भांति शनिवार को खाटूश्यामजी महोत्सव के आयोजन में खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा सुंदर झांकी के साथ निकाली गई।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुरूष महिलाओं ने खाटूश्यामजी का पताका लिए हारे का सहारा ,श्याम बाबू हमारा का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।ढोल नगाड़ों के साथ थिरकते कदमों की थाप एवं रंग गुलाल से पूरा कस्बा श्याम के रंग में सरोबार हो रहा था। यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू हो कर पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए डोला रेलवे स्टेशन रोड, कोल्हुई रोड तिराहा, मेन रोड,धानी रोड तिराहा सहित विभिन्न स्थानों से होते हुए प्राइमरी स्कूल के निकट श्याम मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ समाप्त हुआ। कस्बे के व्यसायियों सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। निशान शोभायात्रा में महिलाओं व बच्चों सहित आस-पास के गांव के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।कार्यक्रम के आयोजन कर्ता नटवर जी गोयल ने बताया कि प्राचीन श्याम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विगत तीन वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है शाम को खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया जायेगा। आलौकिक श्रृंगार के बाद छप्पन भोग लगाकर सवा मणि प्रसाद चढ़ाया जायेगा।इस दौरान अखंड ज्योति जागृति कर महाआरती की जायेगी।बंटी सरदार के भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान नटवर गोयल, बैजनाथ टिबड़ेवाल, कुंदन, चंदन,आदित्य, उमंग,पप्पू, ऋतिक, रचित गोयल,जनप्रतिनिधि राकेश जायसवाल, विनोद जायसवाल,दिलीप चौधरी,गणेश जायसवाल, शशिभूषण अग्रहरी,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: