वार्ड पार्षद के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

संवाददाता: रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) गया नगर निगम वार्ड नं 13 के वार्ड पार्षद राहुल कुमार के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित कर पर्व की खुशियों को एक दूसरे के साथ साझा किया गया। समारोह स्थानीय पंजाबी कालोनी मजार के पास आयोजित किया गया। गया नगर विधायक प्रेम कुमार की अगुआई में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। समारोह में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीतों के धमाकेदार प्रस्तुतियों से माहौल को फगुआ के रंग से सराबोर कर दिया।

होली गीतों में हर कोई नाल, ढोलक व झाल की ताल पर झूमने को मजबूर होते दिखे। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर अपनी खुशियों का जमकर व खुलकर इजहार किया। रंग- गुलाल लगाकर लोग एक दूसरे को पर्व की अग्रिम बधाई देते रहे। लगभग तीन घंटे तक पूरा माहौल होली के प्रेम रंग से पूरी तरह से सराबोर होता दिखा। होली गायन के दौरान कई लोग झूमते नाचते रहे। हर उम्र के लोगों ने इस रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी खुशियों का खुलकर इजहार किया।राहुल कुमार ने कहा कि होली वास्तव में समाज में भाईचारे व प्रेम का प्रतीक है। नगर निगम में आम लोगों की भावना को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन कराता हूँ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: