सीएम की शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद आईजी।


गोरखपुर। नरसिंह भगवान की शोभा यात्रा व रंग भरी फूलो की होली प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांडेहाता व घंटाघर में सम्मिलित होकर जनपद वासियों के साथ होली खेलते हैं जिसको लेकर गोरखपुर पुलिस मुस्तैद है पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में आईजी रेंज गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए जिम्मेदारियों के साथ अपना अपना दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिए होली से पूर्व नरसिंह भगवान की शोभायात्रा होली के दिन रंगभरी फूलों की होली की शोभायात्रा में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होकर जनपद वासियों का उत्साहवर्धन करते हैं जिसको लेकर गोरखपुर पुलिस मुस्तैद है।होली के जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने को लेकर खुफिया एजेंसियों अलर्ट पर रहती है पुलिस अफसर भी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।
जिन रास्तों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा उन रास्तों की सभी दुकानों के मालिकों और कर्मचारियों के नाम, पते पुलिस पहले से जुटा रही है। सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसे लेकर रिहर्सल भी कराने का फैसला किया गया है। जुलूस मार्ग और घरों की छतों की सीसी टीवी, ड्रोन की मदद से निगरानी भी की जाएगी।
होली से पूर्व पांडेय हाता से हर साल निकलने वाले जुलूस में इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्षों से शामिल होते आए हैं। उत्पाती इसी जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं। इसको देखते हुए जुलूस मार्ग के घरों पर पुलिस की तैनाती रहेगी
मुख्यमंत्री के जुलूस से पहले रिहर्सल की जाएगी। जिसमें वैसे ही व्यवस्था की जाएगी जैसे मुख्यमंत्री की मौजूदगी के समय होगी। एसएसपी ने कहा कि होली के दौरान समस्त अधिकारीगण अपने अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहेंगे पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। । बैठक में आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभात सिंह पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज श्याम देव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा रविंद्र वर्मा क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण क्षेत्राधिकारी बांसगांव प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी एलआईयू पंकज राहुल क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी मंदिर सुरक्षा अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल सिंह सहित थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।