निघासन खीरीश्रीप्रकाश पासी का हुआ मर्डर निघासन क्षेत्र एक गांव।

चिरिमारन
पुरवा की घटना
बताया जा रहा है की रात्रि में श्रीप्रकाश पुत्र बनवारी लापता हो गया सुबह होते ही ग्रामीणों को श्रीप्रकाश का शव एक पेड़ पर लटका मिला यह ग्रामीणों ने घर वालों को सूचना दी यह जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पेड़ से उतरवा कर जख्मों की निसाख्त की गई श्रीप्रकाश के शरीर पर व गर्दन पर चाकुओं के गोदे निसान मिले चाकुओं से गोद कर की गई हत्या पुलिस ने शव कपंचनामा भर कर पोस्टमाडम के लिए लखीपुर भेज दिया गया है अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है की लड़के को किसने मारा सबको पोस्टमाडम की रिपोर्ट आने का इंतजार क्षेत्राधिकारी श्री तिवारी जी व कोतवाल श्री अरूण कुमार सिंह जी ने घर वालो को आश्वासन दिया है कि दोषी बक्से नही जायेंगे दोसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ।
