निघासन ब्लाक मे वितरित की गई विकलांग ट्राई साइकिल


सुरेश चौहान/संज्ञान न्यूज़
लखीमपुर खीरी निघासन ब्लाक सभागार में विकलांग ट्राई साईकिल का वितरण मुख्य अतिथि विधानसभा 138, निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजी. पटेल शशांक वर्मा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निघासन विधायक इंजीनियर पटेल शशांक वर्मा ने सभी विकलांग ट्राई साइकिल पाने वाले लाभार्थियों को माला पहनाकर होली की शुभकामनाएं दी और सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी इस दौरान निघासन खंड विकास अधिकारी सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता व क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे?

