खेल कूद के टीचर के पुत्र को जन्मदिन पर भाजपा प्रदेश युवा नेता ने दी बधाई।

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान दृष्टि) डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया गया के खेल कूद के टीचर नीरज कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेश युवा नेता सह जिलाध्यक्ष महीला विकास मंच आकाश प्रियदर्शी के जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी है
गया : गया के एलआईजी 338 एसबीएस कॉलोनी के रहने वाले डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया गया के शारीरिक टीचर नीरज सिंह राजपूत के बेटे के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेश युवा नेता सह जिलाध्यक्ष महीला विकास मंच आकाश प्रियदर्शी ने सुभकमनाए दी है और उज्वल भविष्य की कामना की है। आज अभिनंदन का जन्मदिन धूम से मनाया गया । राष्ट्रिय सनातन योद्धा मंच के संयोजक सह प्रचारक आकाश प्रियदर्शी ने मिडिया को बताया की आज होली ऐसा महा पर्व में अभिनंदन सिंह का जन्मदिन है और भगवान से मैं प्रार्थना करता हु की वह एक सफल इन्सान बने। बता दे की नीरज सिंह राजपूत पूरे बिहार के नामी खेल खुद के कोच है । वही जब आकाश प्रियदर्शी उर्फ एपी भईया पढ़ते थे डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट में तब वह नीरज सर से ही कोचिंग ली है और उन्होंने मुझे बनाया है। भाजपा महिला उपाध्यक्ष अन्नू बर्नवाल, वार्ड 51 सनातन योद्धा मंच संयोजक विश्वा रंजन राज , आदि लोगो ने बधाई दी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: