अवैध कारोबारियों पर पुलिस मेहरबान थाना प्रभारी को मिला रहा पुलिस अधिकारियों का संरक्षण उत्तर प्रदेश से आकर, रीवा में धरती का सीना चीरकर कर रहे अवैध खनन थाने में चल रही है लंबी सांठगांठ।

संज्ञान न्यूज़ टीम
थाना जनेह (रीवा मध्य प्रदेश ) उत्तर प्रदेश से खनन माफिया एमपी की सीमा में आकर कर रहे अवैध खनन जनेह थाना प्रभारी का नाम आया सांमने वायरल वीडियो में महिंनवारी की बात भी आ चुकी है सामने

सूत्रों की माने तो वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय नेताओ के सोर्स सिपारिस के दबाव के चलते पुलिस कप्तान के द्वारा अभी तक नहीं की गई लापरवाह थाना प्रभारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई
एमपी के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है की वीडियो वायरल होने के बाद भी अवैध कार्यो को बंद नही किया है जिससे साफ-साफ जाहिर होता है कि स्थानीय पुलिस का खुलेआम संरक्षण मिला हुआ है जो पुलिस से अवैध कारोबारियों ने लंबी साठगांठ कर रखी है जिसके चलते अपना गोरखधंधा बंद नहीं कर रहे हैं । गोरखधंधा चलने की सबसे बड़ी वजह है जनेह थाना प्रभारी का संरक्षण क्योंकि थाने के भ्रष्ट पुलिसकर्मी एवं पुलिस अधिकारियों की सांठगांठ अवैध कार्यों को बढ़ावा दे रही हैं स्थानीय पुलिस जब कार्रवाई नहीं करती है तो इनके हौसले बुलंद हो जाते हैं और अवैध कार्यो को बंद नहीं करते है । अब आपको बताते है क्या था पूरा मामला जनेह थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिन पूर्व एक ऐसा मामला प्रकाश में आया था जहां जहां उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र की सीमा पर आकर अवैध खनन एवं अवैध गिट्टी बालू का अवैध भंडारण कर बिक्री करते है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था इस वायरल वीडियो में साफ-साफ माफिया के द्वारा बोला जा रहा है कि जनेह थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी को हम लोग महावारी देते हैं यहां से हम लोग अपना व्यापार नहीं खत्म करेंगे। सबसे ताजुक की बात तो यह है की क्या इतना बड़ा सौदा अकेले ही जनेह थाना प्रभारी कर रखे है या फिर ऊपरी अधिकारियों से भी सांठगांठ है अगर ऊपरी सांठगांठ नहीं है तो रीवा पुलिस अधिकारियों को थाना प्रभारी खुला चैलेंज क्यो दे रहे हैं इस वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है किस तरह माफिया कैमरे के सामने बता रहा है कि वह हर महीने जनेह थाना प्रभारी को मोटी रकम देता है हालांकि इस वायरल वीडियो की पृष्टि हम नही करते क्योकि ये जांच का विषय है । पर इस वीडियो में बार बार थाना प्रभारी का नाम सामने आ रहा है जिससे साफ साफ जाहिर होता है , जनेह थाना प्रभारी चंद रुपयो के लिए अवैध कार्यों को देते हैं अपना खुला संरक्षण और लेते हैं अपना अपना हिस्सा ।