थाना संपूर्णानगर पुलिस पर पीड़िता ने लगाया मनमानी करने का आरोप।

0

नजदीकी सीएचसी में मेडिकल कराने के बजाय झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा कर भेज दिया घर।

संवाददाता मनोज कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) पूरा मामला थाना संपूर्णानगर के गांव का है, जहां आपसी विवाद के चलते पीड़िता ममता पुत्री राम लखन निवासी ग्राम कमलापुरी संपूर्णानगर को घर में अकेले पाकर कुछ तथाकथित दबंगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई जिससे पीड़िता को काफी चोटें आई, पीड़िता प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंची तो थाने के मुलाजिमों ने सीएचसी में मेडिकल कराने के बजाए झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा कर घर भेज दिया, दबंगों के खिलाफ ना तो कोई लीगल एक्शन लिया गया और ना ही उन पर कोई कार्यवाही हुई, पीड़िता ने शक जताया की दबंगों की सांठगांठ पुलिस से है पुलिस ले देकर मामले को रफा-दफा कर पीड़िता के खिलाफ लिखना चाहती है मुकदमा।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: