मैगलगंज से मढि़या मार्ग का जल्द होगा चौड़ीकरण।


मार्ग बनने से मढि़या घाट स्थित पारस नाथ शिव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी आसानी
संज्ञान न्यूज टीम
मैगलगंज। मैगलगंज से मढि़या मार्ग का जल्द ही चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे मढि़या घाट स्थित प्राचीन श्री पारस नाथ शिव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं का रास्ता सुगम हो सकेगा। छह किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण पर 13.21 करोड़ रुपये लागत आएगी। शासन ने शनिवार को निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए 1.32 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई तीन मीटर है, जिसे बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर किया जाएगा।
मैगलगंज से मढि़या घाट जाने वाला मार्ग काफी समय से जर्जर हालत में है, जबकि प्राचीन शिव मंदिर जाने का प्रमुख मार्ग होने के बावजूद काफी समय तक उपेक्षा का शिकार भी रहा। इस मार्ग पर पैच वर्क करके काम चलाया जा रहा था, लेकिन कम चौड़ाई व जर्जर सड़क होने से श्रद्घालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को शासन ने कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को इस सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए धनराशि जारी कर दी है। इससे शिव भक्तों को सावन तक पौराणिक शिवालय जाने के लिए अच्छा रास्ता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया है कि सड़क का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, जिसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।