यमुना तटीय श्री विचित्र वीर हनुमान टीले वाली सरकार का परिसर ,सुहावने मौसम में हनुमान और उनके इष्ट राम के भजनों ने दर्शकों को भाव विभोर किया।

कपिल चौरसिया

आगरा (संज्ञान न्यूज़)भक्ति संगीत के सुरों से गूंजा यमुना तटीय विचित्र वीर हनुमान टीले वाली सरकार
का परिसर

  • क्षेत्र की पौराणिक मान्यता का अहसास किया , पुस्तकालय की महत्ता स्वीकारी
  • सुहावने मौसम में हनुमान और उनके इष्ट राम के भजनों दर्शकों को भाव विभोर किया।
    आगराः पौराणिक आस्था स्थल विचित्र वीर हनुमान सरकार के परिसर में स्थित पुस्तकालय एवं मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार , दिनांक 14 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन संपन्न हुआ। बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों एवं शहर से पहुंचे लोगों की इसमें सहभागिता रही।
    अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के गजल गायक सुधीर नारायण ने इस अवसर पर भक्ति संगीत मय अनेक रचनाओं की प्रस्तुत कीं ! गणेश वंदना “गाइए गणपति ” से शुरू कर विघ्नहर्ता हनुमान का वंदन करते हुए “राम का गुणगान करिए, राम आत्मा राम का सम्मान करिए”। कहते हैं जहां राम का गुणगान हो, वहाँ स्वयं हनुमान आ कर बैठ जाते हैं। श्री विचित्र वीर हनुमान मंदिर परिसर में ऐसा ही प्रतीति हो रहा था। वनवास काल में गंगा पार करने के लिए राम ने केवट से नाव में पार कराने के प्रसंग को भजन के रूप में प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: