थाना निघासन पुलिस द्वारा, वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से 120 किलोग्राम पशु मांस बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता सुरेश कुमार घनश्याम कुमार।

(संज्ञान न्यूज़) खीरी सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 18.03.2023 को थाना निघासन पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम टांडा पुलिया से एक मारुति 800 कार से कार की डिग्गी में कपड़े की चादर में अलग-अलग पॉलिथिन में रखा हुआ 02 गट्ठरों में लगभग 120 किलोग्राम मांस बरामद कर कार में सवार 03 नफर अभियुक्तों आफाक पुत्र सज्जाक खाँ, मेराजुद्दीन उर्फ लच्छू पुत्र सैय्यद हसन व अलीम पुत्र शरीफ अहमद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी निघासन को सूचना देकर बुलाया गया व चिकित्सा अधिकारी द्वारा मांस का नमूना परीक्षण लिया गया। थाना निघासन पुलिस द्वारा मांस को निर्जन स्थान पर गड्ढा खोदकर दफनाया गया है। घटना में प्रयुक्त मारुति 800 कार को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के अन्तर्गत शीज कर दिया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना निघासन पर मु0अ0सं0 167/23 धारा 429 भादवि व 11(क) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-आफाक पुत्र सज्जाक खाँ नि0 ग्राम बिनौरा थाना निघासन जनपद खीरी
2-मेराजुद्दीन उर्फ लच्छू पुत्र सैय्यद हसन नि0 ग्राम लालपुर थाना निघासन जनपद खीरी
3-अलीम पुत्र शरीफ अहमद नि0 ग्राम लालपुर थाना निघासन जनपद खीरी
बरामदगी-
120 किलोग्राम पशु मांस
घटना में प्रयुक्त 01 अदद मारुति 800 कार (UP 32 AP 3454)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 राम गौरव
2-का0 योगेश कुमार
3-का0 मयंक कुमार
4-का0 आशुतोष कुमार

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: