थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 10 नफर अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी।

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज) सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध समाज विरोधी क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा 10 नफर अभियुक्तों को थाना फूलबेहड से दक्षिण दिशा में लगभग 04 किमी दूर स्थित भूपेन्द्र सिंह की ट्यूबेल के बन्द मकान बहद् ग्राम सैदापुर अन्तर्गत अभियुक्तगणों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग मु0अ0सं0 105/2023 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण।

  1. भूपेन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार सिहं निवासी ग्राम राजापुर थाना फूलबेहड़ जिला खीरी उम्र करीब 28 वर्ष,
  2. रिन्कू मौर्या पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम सैदापुर थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र 28 वर्ष,
  3. इसराईल पुत्र मो0 यार निवासी ग्राम ककरपिट्टा थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र करीब 33 वर्ष,
  4. अजीम खाँ पुत्र छोटे खां निवासी ग्राम हजरतपुर थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र करीब 30 वर्ष,
  5. अनीस पुत्र बदलू निवासी ग्राम मिदनिया थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र करीब 40 वर्ष,
  6. मुनीर खाँ पुत्र हबीब खाँ निवासी ग्राम राजापुर थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र करीब 35 वर्ष,
  7. शोएव पुत्र छोटे खाँ निवासी ग्राम हजरतपुर थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र 20 वर्ष,
  8. नवीन पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सैदापुर थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र 26 वर्ष,
  9. रिजवान पुत्र जाबिर निवासी ग्राम सैदापुर थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र 19 वर्ष
  10. नफीस खाँ उर्फ त्रिलोकी खाँ पुत्र उमराव खाँ निवासी ग्राम राजापुर थाना फूलबेहङ जिला खीरी उम्र 57 वर्ष ।
    बरामदगी का विवरण
  11. तीन अदद ताश की गड्डी में 52-52 अदद ताश के पत्ते,
  12. माल फड़ मु0 9,140/- रुपये नगद,
  13. माल जामा तलाशी 2200 रुपये,
  14. 06 अदद मोबाइल फोन।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: