विशेष लोक अदालत में बैंक के 131 प्री-लिटिगेशन वादों निस्तारण, 91 लाख 70 हजार 974 रुपये का समझौता कराया गया।
शैलेन्द्र गुप्ता
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में बैंकों के प्री-लिटिगेशन वादों के निस्तारण हेतु 17 व 18 मार्च को विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव शिल्पी रानी के द्वारा बताया गया कि शनिवार को बैंक के प्री-लिटिगेशन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में बैंक के कुल 131 प्री-लिटिगेशन वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया तथा कुल 91 लाख 70 हजार 974 रूपए का समझौता कराया गया।