डॉ. ए. बरकात ऑर्थोपेडिक एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ।

सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है हॉस्पिटल।

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) गया शहर के स्वराजपुरी रोड में भारत सेवाश्रम संघ के सामने डॉ. ए. बरकात ऑर्थोपेडिक एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। हॉस्पिटल के ओपीडी और इमरजेंसी यूनिट का उद्घाटन वरिष्ठ सर्जन डॉ. अबुल बरकात और इंडोर यूनिट विथ आईसीयू एंड ओटी का इफ़्तेताह क़ाज़ी शकील एकता ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय करण, समाजसेवी अमजद हसन, मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. सरफ़राज़ ख़ान, डॉ. यशी शरण, डॉ. शिवेंद्र सिंह, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. एसएन सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रीना सिंह, डॉ. विनोद कुमार, वार्ड पार्षद नैयर अहमद, डॉ. अबु नोमान, डॉ. एमएच ख़ान, डॉ. ख़ुर्रम हयात, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. मुज़म्मिल रब्बानी, डॉ. शवाना बरकात, डॉ. रेहाना बरकात, डॉ. रिज़वाना बरकात सहित बड़ी तादाद में शहर के विशिष्ट गण व गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. अबु ग़ुफ़रान ने बताया कि यह हॉस्पिटल जनसेवा को समर्पित है। यहां अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से मरीज़ों का इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि डॉ. ए. बरकात ऑर्थोपेडिक एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में चौबीस घंटे ट्रॉमा और इमरजेंसी, ओपीडी सर्विस, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डिजिटल एक्सरे, ईसीजी आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, चौबीस घंटे एंबुलेंस सेवा भी हॉस्पिटल की ओर से दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि यहां वेंटीलेटर की भी सुविधा है। साथ ही, फ़ॉर्मेसी, पैथोलैब और फ़िज़ियोथेरेपी जैसी सुविधाएं भी मरीज़ों को मिल रही है।

वहीं, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सबा एकता ने बताया कि इस हॉस्पिटल में नवजात गहन चिकित्सा इकाई एनआईसीयू, बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई पीआईसीयू और हाई डिपेंडेंसी यूनिट एचडीयू की भी सुविधा उपलब्ध है जहां गंभीर रूप से बीमार बच्चों को भर्ती किया जाता है।

उद्घाटनकर्ता प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए. बरकात ने बताया कि यह हॉस्पिटल गया शहर एवं आसपास के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा। यहां सभी आधुनिक अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होने के कारण मरीज़ों को ज़्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

समाजसेवी अमजद हसन ने कहा कि डॉ. अबु ग़ुफ़रान दिल्ली के प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञों में से एक हैं। वह दिल्ली के कई बड़े-बड़े अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें गयावासियों की विशेष मांग पर यहां बुलाया गया है। इस तरह के डॉक्टर का अपने शहर में होना बहुत बड़ी बात है। अब यहां के मरीज़ों को डॉ ए. बरकात ऑर्थोपेडिक एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल मिल गया है। चौबीस घंटे सभी सुविधाओं से युक्त इस हॉस्पिटल से गया व आस-पास के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: