थाना बांके बाजार नौहर में युवक के साथ हुई लूट व मारपीट। पुलिस नेपीड़ित को गलत मुकदमे में भेजा जेल।

रंजीत कुमार गया बिहार

गया (संज्ञान न्यूज) थाना बांके बाजार क्षेत्र के नौहर में कुछ असामाजिक तत्वों के युवकों ने रिश्तेदारी से लौट रहे युवक के पास से 40000 रुपया और 10 ग्राम सोने की चैन छीन कर पीड़ित के साथ मारपीट की।

पूरी घटना इस प्रकार है पीड़ित राहुल कोठी थाना क्षेत्र के शिव बसेरा गांव का रहने वाला है यह घटना तब हुई जब वह अपने तीन साथियों के साथ अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने गांव जा रहा था, तभी नौहर पुल के पास असामाजिक तत्व के युवकों ने घेरकर हमला कर दिया तभी राहुल कुमार के साथ रहे कौशल कुमार पिता सुरेंद्र पासवान और विमल कुमार पिता संतोष अग्रवाल दोनों भीवा गांव के रहने वाला है डर से भागकर बांकेबाजार थाना को सूचना दिया, पुलिस के आने से पहले राहुल कुमार पर हमला किया और 40000 रुपया और 10 ग्राम सोने का छीन लिया और जान से मारने का प्रयास करने लगा तभी मौके पर बांके बाजार पुलिस पहुंची तब तक पुलिस को देख कर बदमाश भाग निकले इसकी जानकारी पीड़ित राहुल कुमार की पत्नी रिया कुमारी ने मीडिया को बताया। उन्होंने बताया कि मेरे पति से मारपीट व लूटपाट हुई और मेरे ही पति पर उमेश पासवान अपनी पुत्री सोनी कुमारी पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: