विश्व शांति महोत्सव के चौथे और अंतिम दिन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

विभिन्न कैटेगरी में 250 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा।

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) गया। विश्व शांति महोत्सव के चौथे व अंतिम दिन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कैटेगरी में कुल 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

4 विभिन्न कैटेगरी के तहत 18 सब-कैटेगरी में कुल 250 प्रतिभागी शामिल हुए। इन्हें इनके वज़न के अनुसार वर्गों में बांटा गया है।

एमबीबीएफए सचिव विजय कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष गुंजेश कुमार झा, संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ-साथ मिस्टर वर्ल्ड राजू खान सहित भारी तादाद में फेडरेशन के पदाधिकारीगण शामिल हुए।

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी विजय कुमार, मिस्टर वर्ल्ड राजू खान, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष शीतल यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार, सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव इक़बाल हुसैन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: