आर्यन क्लिनिक के संस्थापक ने चैत्र नवरात्र चैती छठ एवं माहे रमज़ान के अवसर पर तमाम देशवासियो को दिए हार्दिक शुभकामनायें।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) आर्यन क्लिनिक के संस्थापक डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा की हमारे यहाँ गठिया, जोड़ो का दर्द, स्वपन दोष, बबासीर,हैड्रॉसील, कान का बहना, पथरी, दमा, प्रदर,इलाज एवं दवा के द्वारा किया जाता है डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि हमारे क्लिनिक में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही साथ गरीब व लाचार लोगो को अपने स्तर से विशेष लाभ भी देता रहता हूं।साथ ही साथ आने बाले हिन्दुओं के नववर्ष चैत्र नवरात्र के साथ चैती छठ एवं मुस्लिम के माहे रमज़ान की हार्दिक शुभकामनायें दिया