पुलिस गश्त करती रही और कटका में हो गई हजारों की चोरी।

अम्बेडकर नगर जलालपुर थाने की नाक के नीचे कटका बाजार में एक दुकान का ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने लैपटॉप बैटरी इनवर्टर सहित नगदी पार कर दिया इस घटना ने कटका पुलिस की सक्रियता और चुस्ती पर बड़ा सवाल खड़ा किया है वक्त संबंध में इसी थाना क्षेत्र के खानपुर हुसैनाबाद ढकवा निवासी अंकित पुत्र राम सकल ने कटका थाने में तहरीर देकर कहा है कि कटका बाजार में एस के कंप्यूटर नाम से उसकी अपनी दुकान है जिस में बीती रात अज्ञात व्यक्तियों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे लैपटॉप बैट्री इनवर्टर कैमरा तमाम किस्म का चार्जर और 3000 नगदी पर हाथ साफ कर दिया दुकानदार के अनुसार जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो स्थित देखकर दंग रह गया आनन फानन में उसने थाने पहुंचकर तहरीर दी जिसके बाद पुलिस के एक दरोगा ने घटनास्थल का मुआयना भी किया दूसरी तरफ इस घटना ने कटका पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: