मिर्जा गालिब कॉलेज की कोमल कुमारी बनी कॉमर्स की सेकंड स्टेट टॉपर, सचिव ने दी शुभकामनाएं।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की रिजल्ट की घोषणा हुई, जिसमें मिर्जा गालिब कॉलेज गया की कोमल कुमारी इंटर कॉमर्स की सेकंड टॉपर रहीं. उन्होंने कुल94.8%के साथ कुल 474अंक प्राप्त किए. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीन अभ्यर्थियों के बराबर अंक होने के कारण तीनों को समान रूप से सेकंड टॉपर घोषित किया. अन्य दो छात्राओं में सीतामढ़ी की भूमि कुमारी और औरंगाबाद की तनुजा सिंह शामिल हैं.कोमल कुमारी के पिता का नाम अशोक कुमार और मां का नाम निर्मला देवी है. करीमगंज कुम्हार गली की रहने वाली कोमल बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं. उनके अभिभावक ने बताया कि कोमल को बाहरी दुनिया से कोई मतलब नहीं था. वो घर में रहकर दिन-रात अध्ययन करती करती थी. इस अवसर पर कोमल ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मिर्जा गालिब कॉलेज के अध्यापकों का शिक्षण,मार्गदर्शन, माता पिता का आशीर्वाद और अपना स्वाध्याय है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें सेकेंड टॉपर बनने की उम्मीद थी उन्होंने बताया कि उनका आत्मविश्वास यह कह रहा था कि रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा. छात्रा की उपलब्धि पर मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में भी उत्सव का माहौल देखा जा रहा है. कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. शुजाअत अली खान, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. सरवत शमसी, डॉ. आफ़ताब खान,डॉ.फज़लुर रहमान खान,डॉ. जावेद खान और डॉ. नुसरत जबीं सिद्दीकी आदि ने शुभकामनायें दी हैं. सचिव श्री शमसी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि कॉलेज के बच्चे आगे भी अपने परिश्रम और लगन से अपने संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे….

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: