रीवा केंद्रीय जेल में आखिर क्या है राजू शुक्ला की मौत का राजराज बनकर ही रह जाएगा।

संज्ञान न्यूज़ टीम

रीवा मध्यप्रदेश (संज्ञान दृष्टि) आखिर राजू शुक्ला के परिजनों ने क्यों लगाया जेल के कर्मियों पर मारपीट कर मार डालने का आरोप 3 दिन पूर्व 1 लाख रु. की हुई थी डिमांड 1 लाख रुपये न देने पर पीट-पीटकर उतारा गया मौत के घाट, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप सत्यता तो खैर निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आ पाएगी
केंद्रीय जेल रीवा में लाश उगलने का सिलसिला है जारी जेल प्रशासन बना अंजान
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां केंद्रीय जेल रीवा किसी ना किसी कारनामे को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है कभी बंदियों के साथ क्रूरता से मारपीट तो कभी घटिया भोजन देने को लेकर बिना कोई बीमारी कि मौत को लेकर इसी बात खुलासा बीते माह कुछ विचाराधीन बंदियों द्वारा जेल से छूटने के बाद जेल के अंदर की सभी काली करतूतों का काला चिट्ठा खोल कर रख दिया था लेकीन जेल प्रशासन या जिला प्रशासन के कानो में जूं तक नहीं रेग रहा है जिससे एक बार फिर केंद्रीय जेल रीवा में रंगा बिल्ला के हाथों चढ़ा एक कैदी कि हुई मौत और लाशों के उगलने का शिलाशिला जारी ही रहा । जानकारी के मुताबिक बताते चले कि हत्या के प्रयास के मामले में सजा काट रहे कैदी राजू शुक्ला पुत्र ईश्वर दीन शुक्ला निवासी पाली थाना क्षेत्र बैकुंठपुर की संजय गांधी अस्पताल में हुई सन्दिग्ध मौत पर परिजनों का कहना है कि जेल पुलिस द्वारा भर्ती करने की सूचना हमको नही दी गई मृतक के पुत्र अभिषेक शुक्ला का आरोप है कि जेल में उनके पिता राजू शुक्ला के साथ मारपीट हुई है 2 दिन पूर्व मिलने गए परिजनों को राजू शुक्ला द्वारा रोते हुए सारी व्यथा जेल मैं दी गई यातनाएं बताई गई थी इसके बाद परिजनों द्वारा फोन पर बात करने का भी प्रयास किया गया तो बात नहीं कराया गया और फिर 2 दिन बाद उसकी मौत हो जाती है राजू शुक्ला की बीमारी का परिजनों को समय पर सूचना ना देना और जब सूचना दी गई तब तक अस्पताल में राजू शुक्ला की मौत हो चुकी थी परिजनों का यह भी कहना है कि राजू के साथ जेल में मारपीट की गई थी जिसके कारण उसकी मौत जेल में ही हो चुकी थी या फिर उसी मारपीट के कारण अस्पताल में मौत हुई है और बीमारी का बहाना बताया जा रहा है।
वाइट : अधिवक्ता राजीव सिंह शेरा AAP रीवा जिला अध्यक्ष
वाइट : कमांडो अरुण गौतम समाजसेवी
वाइट : मृतक राजू शुक्ला परिजन

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: