अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा,चालक की मौत एक घायल।

संवाददाता रंजीत कुमार
गुरुआ।थाना क्षेत्र के पवरा में मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक की दवकर मौत हो गई,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को इलाज के लिए गुरुआ समुदाय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराई गई है जहां उसकी इस्थिति चिंताजनक बताई जा रही थी।इस घटना के सूचना मिलते ही गुरुआ पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर चालक के शव को बाहर निकलवाया।वही घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सहित गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच शव में लिपट लिपट कर दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे।मृत चालक की पहचान चांसी गांव निवासी शिव चौधरी के सताइस वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है।जबकि घायल युवक की पहचान डुमरी गांव निवासी बालेश्वर यादव के 10 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।