एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शहर के संकटा देवी चौराहे के 50 मीटर परिधि तक के क्षेत्र को नो वेंडिग, नो पार्किंग व नो स्टोपिंग जोन किया घोषित।

लखीमपुर खीरी।
शाहिद खान।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शहर के संकटा देवी चौराहे के 50 मीटर परिधि तक के क्षेत्र को नो वेंडिग, नो पार्किंग व नो स्टोपिंग जोन किया घोषित।
साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर शहर की सभी मुख्य सड़के होंगी सीसीटीवी कैमरों से लैस।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित कराने के उद्देश्य से उठाया कदम।
सदर कोतवाली की संकटा देवी चौकी को “मार्डन पुलिस चौकी के अंतर्गत पिंक बूथ” बनाने का भी किया जाएगा कार्य: एसपी खीरी।