उपजिलाधिकारी ने शुभम हाउसिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड को सौंपा घर का कब्जा।

लखनऊ । सरफेसी अधिनियम के तहत जिलाधिकारी महोदय के आदेश में दिनांक 2 नवंबर 2022 का अनुपालन करते हुए शनिवार को रिजवानुल होदा के मकान नंबर 638/22, शीतला विहार, फरीदी नगर, थाना इंद्रानगर, लखनऊ के घर का कब्जा उपजिलाधिकारी मोहित यादव ने शुभम हाउसिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड को सौंप दिया है। बता दें कि उधारकर्ता ने शुभम फाइनेंस से 10 लाख रुपये का ऋण लिया हुआ था और पिछले 3 वर्षों से भुगतान करने में आना-कानी कर रहा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: