पत्रकार साथियों की सुरक्षा एवं विकास ऐप्जा की पहली प्राथमिकता – अनुराग सारथी

सुरेश चौहान/संज्ञान न्यूज़

जनपद लखीमपुर खीरी के पत्रकारों को संगठित कर ऐप्जा ने गठित कीं जिला एवं तहसील कमेटियां

लखीमपुर-खीरी। समस्त पत्रकार साथियों द्वारा समाज की समस्याओं को खोजकर “समस्याओं को उभारने के साथ सुधारने की मंशा” के कारण सम्पूर्ण जनमानस पत्रकार जगत को समाज की एक्स – रे मशीन मानता है। पत्रकार साथी भी समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए तमाम प्रकार के जोखिम उठाते हैं, किंतु समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार शासन-प्रशासन के कुछ लोग एवं जनता के बीच छिपे कुछ दुर्जन हमारी अभिव्यक्ति की आजादी का हनन करने का प्रयास करते हैं। इससे बचाव के लिए मा. चेयरमैन ऐप्जा श्री रवीन्द्र मिश्रा जी के निर्देश पर ऐप्जा के चीफ को आर्डिनेटर एवं ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुराग एम. सारथी जी के द्वारा जिला पंचायत सभागार में लखीमपुर खीरी ऐप्जा की नव गठित जिला एवं तहसील कमेटियों की घोषणा की गई। इस दौरान श्री सारथी ने बताया कि ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के द्वारा विगत कई वर्षों से पत्रकार साथियों की कुशलता एवं विकास के लिए “मीडिया निर्वाचन क्षेत्र” एवं जनता को उनका हक अनिवार्य दिलवाने के लिए “गारंटेड अधिकार आयोग” के गठन कराने की मांग को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिला कमेटी की घोषणा करते हुए संरक्षक नन्द कुमार मिश्रा, रविसुत शुक्ला, राजीव दीक्षित, जिला प्रभारी सैय्यद मुशीर, जिला उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, मुख्य महासचिव अखिलेश मिश्रा, महासचिव सुरजीत सिंह चानी, संगठन मंत्री डीपी आर्या, संयुक्त सचिव शेरअली खान एवं घनश्याम, जिला सचिव आदित्य प्रकाश मिश्रा, अलीम खान, मीडिया प्रभारी अजय शुक्ला को मनोनीत किया गया। इस दौरान जनपद की तहसील कमेटियों के पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई।
इस मौके पर ऐप्जा की प्रदेश मीडिया प्रभारी मोनिका पंडित, जोनल कोआर्डिनेटर मुकेश पांडेय, होतीलाल रस्तोगी, मूलचंद भारद्वाज, पंकज मिश्रा, विवेक दीक्षित, अरविंद जायसवाल, अंशिका सक्सेना, फराज खान सहित पूरे जनपद से तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: