हीरो बाइक एजेंसी का एजेंट बनकर, बाइक शिकायत पंजीकरण के बहना बना कर उड़ा दिया 3159 रुपए अकाउंट से।

0

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)
हीरो बाइक एजेंसी का कस्टमर केयर बनकर जो 8765326872 से जुड़े अकाउंट से 3159 रुपए डिटेल्स लेकर काट लिए, पैसे भी देने से रहा मुकर रहा अपराधी, अपना नाम बता रहा मनीष शर्मा पता मुंबई जिसके पास कई नंबर है जो की इस प्रकार है 8099893802,9515018632,,7384943428 आदि नंबर है जो 10 रुपए की मांग कर 3159 उड़ाया अब फोन भी नही उठा रहा है। पैसे वापस करने को लेकर दे रहा जान से मारने की धमकी और गंदी गंदी गालियां कह रहा नही करेंगे पैसे वापस जो करना हो कर लो मेरा कोई भी क्राइम ब्रांच व कोई भी अधिकारी मेरा कुछ नही कर पायेगा मेरा हर जगह हफ्ता बंधा है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने साइबर क्राइम अपराध कंट्रोल में कर दी है।
रुपए कटने वाले प्रार्थी के अकाउंट का विवरण:
Upi 345005731189, rs 3000 9:12am
345005773147, rs 159 9:13am
A/c no. 16600100001555

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: