आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया का ब्रह्मकुमारीज आश्रम, राजस्थान भ्रमण का तृतीय दिवस रिपोर्ट प्रस्तुत।

सहयोग, समर्पण से संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा – डा मिढा प्रताप ,ग्लोबल हाॅस्पिटल, ब्रह्मकुमारीज संगठन माउंट आबू

प्रांजल श्रीवास्तव

नई दिल्ली (संज्ञान न्यूज़)। आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली की
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू यात्रा के तीसरे दिन की यात्रा में आज आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया परिवार ने यहां ब्रह्म लोक भवन में आयोजित तीसरे विशेष सत्र में भाग लिया। इस सत्र में 29 मार्च की सुबह बहन कृष्णा द्वारा राजयोग के अभ्यास को बड़े ही वृहद ढंग से समझाया।

उसके बाद आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया का नौ सदस्यीय दल अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच बसे ब्रह्म कुमारीज माउंट आबू के लिए निकला, पहला पड़ाव ज्ञान सरोवर था, जहां भाई गोपीनाथ ने एक आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के जीवन के चक्र को विस्तार पूर्वक समझाया।इस यात्रा के गाइड के रूप में ब्रह्मकुमारीज संगठन के मीडिया प्रभाग से बीके प्रेम भाई ने पाॅजिटिव मीडिया फैमिली की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक यात्रा में सहयोग प्रदान किया।

सकारात्मक यात्रा के अगले पड़ाव पर ‌डा मिढा प्रताप , निदेशक,ग्लोबल हाॅस्पिटल, ब्रह्मकुमारीज संगठन माउंट आबू ने पाॅजिटिव मीडिया को बताया कि सेवा, समर्पण और सहयोग का अनुपम उदाहरण है ग्लोबल हाॅस्पिटल। सरकार के साथ मिलकर हम नशामुक्ति अभियान भी चला रहे हैं।
इसके बाद तीसरा पड़ाव पांडव भवन था, जहां केे हिस्ट्री हॉल, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के
संस्थापक ब्रह्मा बाबा के ऐतिहासिक मेडिटेशन कक्ष और युनिवर्सल पीस हाल का भ्रमण किया।

इसके बाद चौथे पड़ाव के रूप में आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने दिलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिर जहां की शिल्पकला अद्भुत मानी जाती है इसका सुक्ष्म अध्ययन किया। इसके बाद अपराह्न में माउंट आबू के प्राकृतिक सौंदर्य ब्रह्माकुमारी पीस पार्क और नक्की झील का भ्रमण किया।

इस यात्रा में डा.हरिसिंह पाल, डा पुष्पा पाल , विचारक सुरजीत सिंह दीदेवार, लेखक राजेंद्र उपाध्याय, पत्रकार नीरज सोनी,आकाश श्रीवास्तव,और प्रांजल श्रीवास्तव,आरजेएस ऑब्जर्वर‌ दीपचंद माथुर, सहित पत्रकार शामिल रहे।

आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आरजेएस की दिल्ली, गुजरात और पटना से 26 मार्च को छ: दिवसीय माउंट आबू यात्रा का प्रारंभ हुई जो 31 मार्च को दिल्ली में आकर 2 अप्रैल को संवाददाता सम्मेलन में यात्रा के अनुभवों के साथ संपन्न होगी।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: