मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे।


विधायक, डीएम दिव्यांगजनों को बाटी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
मनोज वर्मा, राकेश कुमार
लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। दिव्यांगों को चलन-फिरने में दिक्कत न हो इसके लिए शासन की तरफ से कई तरह के उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। मंगलवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में जीआईसी ग्राउंड में जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और हेलमेट का उपहार दिया। यह ट्राईसाइकिल मोटर से चलेगी।
मंगलवार को जिले के 48 दिव्यांगजनों को विधायक सदर योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात दी। साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर दिव्यांगजन के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल के साथ-साथ एक एक हेलमेट और लंच बॉक्स भी प्रदान किया।
विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि सरकार हमेशा बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है। प्रदेश-केंद्र सरकार ने दिव्यांगों को भी आम व्यक्ति की तरह ही समानता का दर्जा देकर उनके लिए भी योजना लागू की हैं। यह छोटा सा उपहार आपके जीवन को थोड़ा सा सरल बना देगा। उन्होंने दिव्यांगों की समस्याएं भी सुनीं। योजना से वंचित पात्रों को मोटर ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल आपके जीवन में सुलभता लाएगी।सरकार लगातार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम कर रही। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के जरिए लगातार दिव्यांगजनों के सफर को सुगम बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने जनप्रतिनिधियों, अफसरों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिव्यांगों की सहायता के लिए कृत संकल्पित है।