सट्टी बाजार के विस्थापन हेतु विधायक रामचंद्र यादव को सौंपा मांग पत्र।

शशिकांत मिश्र

अयोध्या (संज्ञान दृष्टि) । रुदौली नगर के सिनेमा मार्ग पर लगने वाली साप्ताहिक कपड़े की सट्टी बाजार को रुदौली स्टेशन मार्ग पर इलाहाबाद बैंक से बीमा कार्यालय तक लगाए जाने के संबंध में अकबरगंज वार्ड के निवर्तमान सभासद संध्या देवी व पूर्व सभासद राम सनेही लोधी के नेतृत्व में वार्ड के सैकड़ों निवासियों ने विधायक राम चंद्र यादव को मांग पत्र दिया है ।मांँग पत्र में कहा गया है की वर्तमान सट्टी स्थल नवाब बाजार सिनेमा मार्ग अत्यधिक आवागमन से प्रायः जाम लगा रहता है जिससे लोग घंटों जाम में फंसे रहते है आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए साप्ताहिक कपड़े की बाजार को स्टेशन मार्ग पर ओवर ब्रिज के नीचे लगवाया जाय जिससे लोगो को परेशानी से मुक्ति मिल सके ।
ओवर ब्रिज के नीचे दोनो ओर काफी चौड़ी सड़क है जिससे आम जनता व व्यापारियो को कोई परेशानी नहीं होगी यह स्थान साप्ताहिक बाजार के लिए काफी उचित रहेगा।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: