गुरुआ में राम नवमी को लेकर लोगो में दिखा उत्साह निकाली गई भव्य शोभा यात्रा।

संवाददाता रंजीत कुमार

राम नवमी पर्व को लेकर गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के भरौंधा बाजार एवं गुरुआ बाजार समेत गुरुआ क्षेत्र के गांवों मे भी काफी उत्साह देखा गया राम नवमी जुलूस के साथ भक्ति में मग्न थे वही गुरुआ मे भव्य रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें पुरुष, के साथ महिलाए ,बच्चे भी बढ़ चढ़कर शोभा यात्रा मे शामिल हुईं । मौके पंजाब नैशनल बैंक समीप मगध पैथेलौजी व एक्स्रे सेंटर के संचालक पप्पु खान के द्वारा निशुल्क पेयजल व सर्वत की व्यवस्था की गयी. इसके अलावे बाजार में अलग अलग जगहो पर भी लोगो ने पेयजल आदि की व्यवस्था की जिससे जुलुश मे शामिल लोग उसका आनंद लिए. इस कार्यक्रम को सफल बनानें में अमित कुमार, बिकी कुमार, इमरोज़ आलम, दिलशाद आलम रितेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: