अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का औषधि एवम् खाद्य शिविर।

मुकेश शर्मा
रायबरेली बछरावां (संज्ञान न्यूज़)
की गल्ला मंडी में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं बछरावां अध्यक्ष डॉ विजय पाल यादव के नेतृत्व में औषधि एवं खाद्य विभाग द्वारा एक शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 45 व्यापारियों ने अपने नए रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं 12 पुराने व्यापारियों ने रिन्यूअल कराया शिविर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपराजिता का सराहनीय योगदान रहा इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर, रायबरेली, के प्रभारी के.के.गुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और साथ ही कहा की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के हित में इस तरह के शिविरों का आयोजन करता रहता है इस मौके पर जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, बछरावां महामंत्री ओमिकसोनी, कोषाध्यक्ष नीरज साहू, अमित वर्मा, सतीश सोनकर आदि उपस्थित रहे।