इंडियन सेवा संगठन ने रमजान के मौके पे गरीब असहाय लोगों में किया राशन का वितरण।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान दृष्टि) इंडियन सेवा संगठन के द्वारा रमजान के मौके पे जरूरत मंदों को चिन्हित कर किया गया राशन वितरण राशन में 10 kg चावल,10 kg आटा,3kg चना,2kg मसूर दाल, 2पीस साबुन,चाय पत्ती,चीनी
इस बार संगठन के टीम को मेहनत जियादा करना पड़ा कियूँ के इस बार संगठन के मेम्बर,राशन जरूरत मंद को घर तक पहुंचाने का काम किया गया
जी शामिल रहे।फैज अहमद,सिकंदर आलम,चांद अली,वसीम रजा, फैजान यूसुफ,शाहबाज सन्नी,हसमत अली खान,फैसल खान,जानिसार खान,आकिब जावेद,तहसीन अंसारी,सद्दाम हुसैन,मुजम्मिल, शारीक अली,मुसर्रत परवीन, नजीबा खातून,निकिता सिंह,सभी संगठन के लोग अपने अपने हिसाब से काम किए सभी का कुछ न कुछ जिम्मेदारी थे सभी ने बा खूबी जिम्मेदारी निभाया

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: