बिना किसी रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं भरौन्धा कोचिंग संस्थान

0

रंजीत कुमार

गुरुआ। गया (संज्ञान न्यूज़)के भरौंधा बाजार के आसपास कोचिंग संस्थान की भरमार है।यहां पर एक दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थान बिना वैध के संचालित हो रहे हैं।लेकिन ताजुब की बात है की किसी कोचिंग संस्थान का निबंधन नही कराया गया।एक बैच में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या सौ से भी अधिक रहती है,किंतु संस्थान चलाने का इन लोगो के पास कोई सरकारी कागजात नही है।बिहार सरकार कोचिंग संस्थान अधिनियम 2010 के तहत प्रखंड में चल रहे सभी कोचिंग संस्थान को सरकार से निबंधन करना अनिवार्य है।बाबजूद इसके ऐसे संस्थान इन नियमों का अपने ताख पर रखकर बिना निबंधन के कोचिंग संस्थान चल रही हैं। कई सूत्रों का कहना है कि यहा के स्थानीय शिक्षा पदाधिकारियों के संलिप्तता मे अवैध रूप से कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं।और अधिनियम की कोचिंग संस्थान धजियां उड़ा रहे हैं। बताते चले भरौन्धा में संचालित शिवम ज्योति कोचिंग के संचालक के द्वारा +2 हाई स्कूल के बगल में ही स्कूल के समय पर चलती रहती है। इनको कोचिंग अधिनियम की कोई परवाह नहीं है। कोचिंग के संचालक रवि शंकर ने बताया की स्कूल के टाइम पे भी मेरा कोचिंग चलता है जब कुछ पत्रकारों ने बात किया तो उन्हों ने जवाब देते हुए बताया की हम अपने मर्जी से चलाते है हम किसी शिक्षा पदाधिकारी से डर नहीं है और उन्हों ने कहा की आगे भी इसी तरह संचालित रहे गा कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवम ज्योति कोचिंग सेंटर को शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उससे पहले नोटिस मिल चुका है लेकिन प्रशासन इन कोचिंग संस्थान के ऊपर कोई करवाई नहीं कर रही है।यही कारण है की कोचिंग संचालक मनमाने ढंग से कोचिंग का संचालन कर रहे हैं।इन संचालक को न कानून का डर है न,नियमों का परवाह।अपनी जेब भरने के लिए इन लोग सरकार की तो चुना लगा ही रही है,साथ ही छात्र छात्राओं को कोर्स पूरा कराने के नाम पर काफी रुपये वसूल रहे हैं

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading