30 मई को बैजू धाम मे कन्या विवाह सोसायटी द्वारा 101 कन्याओं के निःशुल्क होगा सामुहिक विवाह।

संवाददाता रंजीत कुमार
गुरुआ( संज्ञान न्यूज़)प्रखण्ड के कन्या विवाह विकास सोसायटी द्वारा 30 मई को प्रखंड के बैजू धाम मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं।
इस वर्ष 101 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य तय किया गया है।

प्रभारी अवधेश पासवान ने बताया कि इस संबंध में भरौंधा स्थित बादल CLF के जीविका दीदियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सामूहिक विवाह की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बताया कि अभी तक 75 फार्म ले जाए जा चुके है।
उनमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से
फार्म पूर्ण होकर प्राप्त भी हो चुके है। जिन्हें 15 अप्रैल को आयु आदि के प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले दंपतियों को कपड़े, बर्तन तथा तोसक नेहाली आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते हैं।
दंपतियों समेत परिजनों को नि:शुल्क भोजन भी कराया जाता है।