थाना खीरी पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, ताश के पत्ते व कुल 2130 रूपये बरामद।

संवादाता राकेश कुमार वर्मा सहायक ब्यूरो चीफ जुआ खेलने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.04.2023 को मुखिबर की सूचना पर थाना खीरी पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों 1.रमाकान्त पुत्र हरिनाम 2. रामजीवन पुत्र रामऔतार 3. युनुस पुत्र युसुफ 4.सफीक पुत्र खलील नि0गण नकहा थाना व जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 144/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
नाम पता गिरफ्तार अभि0गण
1.रमाकान्त पुत्र हरिनाम नि0 नकहा थाना व जिला खीरी
2.रामजीवन पुत्र रामऔतार नि0 नकहा थाना व जिला खीरी
3.युनुस पुत्र युसुफ नि0 नकहा थाना व जिला खीरी
4.सफीक पुत्र खलील नि0 नकहा थाना व जिला खीरी
बरामदगी का विवरण
52 अदद ताश के पत्ते व माल फड रुपये 1630 रू0 व जामा तलाशी से 500 रूपये कुल 2130 रूपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
उ0नि0 अजीत कुमार सिंह चौकी प्रभारी नकहा थाना खीरी
हे0का0 विष्णु कुमार सिंह थाना व जिला खीरी
हे0का0 नदीम अहमद खाँ थाना व जिला खीरी
का0 पंकज कुमार थाना व जिला खीरी
का0 संदीप वर्मा थाना व जिला खीरी
का0 दीपक सिंह थाना व जिला खीरी