बाल भिक्षावृत्ति/ बचपन बचाओ आंदोलन के क्रम में जनपद खीरी स्थित शहर क्षेत्र ओयल क्षेत्र में मंदिर, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर मानव तस्करी, बचपन बचाओ आंदोलन से संबंधित जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक किया गया

आज दिनांक 05.04.2023 को उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान बाल भिक्षावृत्ति/ बचपन बचाओ आन्दोलन के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी श्री नैपाल सिंह के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक जैनेंद्र कुमार कर्मचारीगण, का0 राजेश कुमार महिला आरक्षी नीरज गिल ,व चाइल्ड लाइन से समन्वयक संतोष राजवंशी की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर बाल भिक्षावृत्ति के 03 बच्चों को भीख मांगते हुए पाए गए जिन्हें सीडब्ल्यूसी के समक्ष वास्ते आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया जहां पर सीडब्ल्यूसी द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु इन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किए हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: