स्कूल चलो अभियान रैली एवं नामांकन मेले का किया गया आयोजन।

प्रशांत वर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) विकास खण्ड बछरावां के थुलेण्डी न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय थुलेण्डी में खण्ड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्र, एस. आर.जी शैलेन्द्र सिंह , प्रधानाध्यापिका पार्वती, प्र.अ. रश्मि मिश्रा,एवं ज्योति रावत द्वारा स्कूल चलो अभियान एवं नामांकन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आम जन मानस को जागरूक करते हुए शत् प्रतिशत नामांकन, उपस्थिति व ठहराव पर चर्चा की गयी । वहीं साथ साथ बच्चों व् अभिभावकों को विद्यालय मे मिलने वाली सुविधाओ के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया। , संकुल शिक्षक अल्का सिंह , शालिनी मिश्रा एवं कुलदीप जी की उपस्थिति में लगभग 300 छात्र छात्राओं एवं अभिभवकों के साथ संकुलस्तरिय स्कूल चलो अभियान रैली एवं नामांकन मेले का भी आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम मे समस्त शिक्षक /शिक्षकाओं एवं स्टाफ् की सराहनीय उपस्थिति रही।