चैत्र पूर्णिमा व हनुमंत जयंती पर हजारों श्रद्धालुओं ने गोकना घाट पहुंचकर किया गंगा स्नान।

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) दिनांक 6 अप्रैल 2023 को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर चैत्र पूर्णिमा व हनुमंत जयंती के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और समिति द्वारा आयोजित हनुमंत जन्मोत्सव मनाया गया उससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गंगा पूजन, गंगा महा आरती दीपदान किया गया तथा स्वच्छता अभियान चलाकर मेला से पूर्व घाट को स्वच्छ किया गया ।उक्त अवसर पर संस्था के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी बताया कि मेला की पूर्व संध्या पर पांच हजार से ज्यादा लोगों ने प्रवास किया समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन ,गंगा महाआरती एवं दीपदान में दान किया उसके बाद रात 2:00 बजे से एक लाख से ज्यादा लोगों ने गंगा स्नान किया तथा समिति द्वारा आयोजित हनुमंत जन्मोत्सव में प्रतिभाग कर अपने अपने परिवार के कल्याण की कामना की । समिति द्वारा लाउडस्पीकर द्वारा गहरे जल में स्नान ना करें अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने तथा पति निर्मल गंगा और घाटों को स्वच्छ बनाएं रखने की अपील बार-बार की जाती रही।उक्त अवसर पर डॉ अजय पाण्डेय ,कुलदीप सिंह ,राजेंद्र चौरसिया, विकास सोनी, हरि प्रताप सिंह भुवनेश नारायण , अनिल जायसवाल, सुरेंद्र चौरसिया ,हनुमान दत्त, सर्वेश सिंह, अर्पित कुमार ,शिवराज सैनी,अमित निषाद ,आदित्य निषाद नाविक सहित तहसील प्रशासन व पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: