दो समुदायों के बीच ज्वेलर्स की दुकान में जमकर मारपीट।


मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) जहां एक तरफ योगी सरकार लगातार कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त जिला प्रशासन को समय-समय पर आदेशित करते रहते हैं वही अगर बात की जाय रायबरेली में तो इस समय रायबरेली में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है और दबंगों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं


-दरअसल मामला रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लालगंज कस्बे का है जहां पर दबंगों द्वारा विनायक ज्वेलर्स में घुसकर तोड़फोड़ की इतना ही नहीं मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल मच गया वही बीच-बचाव करने गए एक युवक को दबंगों ने बुरी तरह से मारा पीटा इतना ही नहीं सोने की चेन और अन्य सामान छुड़ा लिया है वही स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लालगंज कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई हैं।