सांसद के प्रयास से अतिशीघ्र होगा भूमिगत मार्ग का निर्माण- सांसद प्रतिनिधि के.एल शर्मा।

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) स्थानीय जनों द्वारा सांसद से भूमिगत मार्ग शीघ्र बनवाए जाने की मांग- आशीष द्विवेदी
रायबरेली, आज दिनांक 06अप्रैल23— लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग एनएच-24बी स्थित रेलवे फाटक पर प्रस्तावित भूमिगत मार्ग शीघ्र बनवाए जाने हेतु सांसद सोनिया गांधी को संबोधित पत्र स्थानीय जनों द्वारा सांसद प्रतिनिधि के.एल शर्मा जी को प्रदान किया गया।
सांसद प्रतिनिधि के.एल शर्मा ने डी.आर.एम लखनऊ मंडल से वार्ता के पश्चात लोगों को आश्वस्त करते हुवे कहा की सांसद महोदया के प्रयास व आप सब की मांग पर रेलवे व एन.एच.आई के मध्य सहमति के उपरांत भूमिगत मार्ग बनाए जाने की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं कार्य टेंडर प्रक्रिया में है। एन.एच.आई द्वारा कार्य सम्पादन हेतु अनुमानित धनराशि प्रदान किए जाने के साथ ही रेलवे द्वारा कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा जिसके लिए भी मेरे द्वारा प्रयास किया जायेगा ताकि समस्या का निस्तारण अतिशीघ्र किया जा सके।
व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता आशीष द्विवेदी ने स्थानीय जनों सहित सांसद महोदया को भूमिगत मार्ग हेतु किए गए प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा की मार्ग बंद किए जाने से पचास हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मार्ग बंद होने जहां सर्वोदय नगर, घसियारी मंडी, छोटा घोसियाना, शक्ति नगर आदि क्षेत्र की जनता आधे शहर से कट सी गई है वहीं आवागमन हेतु मजबूरन राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग करने व भारी यातायात के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमे अब तक 04 लोगों ने प्राण भी गवांए हैं जिसका एकमात्र उपाय भूमिगत मार्ग बनाया जाना ही है।
इस अवसर पर प्रशासनिक उपाध्यक्ष निर्मल शुक्ला, दिनेश कुमार बाजपेई, सूर्यबली सिंह, राजेंद्र कुमार अवस्थी, रामनरेश सिंह, संतोष सिंह बघेल, नरेश सिंह आदि स्थानीय जन उपस्थित रहे।
आशीष द्विवेदी