6 अप्रैल को होगी बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण के नए गीत ‘मद्मम मद्मम’ की लांच पार्टी।

-source रिपोर्टर नवीन मेहता-
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण के नए गीत मद्मम मद्मम की लांच पार्टी का आयोजन पीतम पुरा के नेताजी सुभाष पैलेस के पास पैसेफिक माल में स्थित ‘हाउस ऑफ रॉयल स्काई वॉक’ के रूफटॉप डाइनिंग में होगा। इस लांच पार्टी का आयोजन आगामी 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे एक प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री उदित नारायण के नए गीत मद्मम मद्मम के म्यूजिक डायरेक्टर श्री नरेंद्र शर्मा, क्रिएटिव हैड एण्ड स्टाइलिश वर्षा शर्मा, को-प्रोड्यूसर श्री राकेश वर्मा तथा ब्रैंड एम्बसेंडर श्री व्रंजान शर्मा शर्मा हैं। यह गीत एक्टर आशु छाबड़ा और एक्टर्स याशिका शर्मा पर फिल्माया गया है।

इस म्यूजिक एल्बम के प्रोडूसर व डायरेक्टर श्री * नरेंद्र शर्मा * जी है